सपा: भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिये मुसलमानों को बरगला रही हैं मायावती

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी ने बसपा मुखिया मायावती पर भाजपा से साठगांठ करने का आरोप

समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी


लखनऊउत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी  ने बसपा मुखिया मायावती पर भाजपा से साठगांठ करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटों का बंटवारा कराकर भगवा दल को फायदा पहुंचाने के लिये ही मायावती मुसलमानों को बरगला रही हैं।



सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि उनके पास पक्की जानकारी है कि मायावती ने भाजपा के साथ मिलकर बनायी रणनीति के तहत ही करीब 99 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं, ताकि मुसलमानों का वोट सपा और बसपा में बंट जाए और ध्रुवीकरण की जुगत में लगी भाजपा इसका फायदा उठा ले।

यह भी पढ़ें | UP Rajya Sabha Election: मायावती ने सात बागी विधायकों को निकाला बसपा से, कहा- सपा ने किया विश्वासघात



उन्होंने कहा कि सपा साम्प्रदायिक राजनीति नहीं कर रही है, जबकि बसपा भाजपा की मदद करना चाहती है। मायावती भाजपा से अंदरखाने मिली हुई हैं। वह मुसलमानों को बरगलाने और भ्रमित करने के लिये उनसे कह रही हैं कि वे सपा-कांग्रेस गठबंधन को वोट देकर उसे बरबाद ना करें। हालांकि मुसलमानों समेत पूरे प्रदेश की जनता शांतिप्रिय है और साम्प्रदायिकता के खिलाफ है, लिहाजा वह किसी भी तरह के बहकावे में नहीं आयेगी।



चौधरी ने कहा कि विरोधी लोग सपा सरकार पर मुसलमानों के लिये कुछ ना करने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन इसमें कोई सचाई नहीं है। सरकार ने अपनी तमाम योजनाओं में अल्पसंख्यकों को 20 प्रतिशत हिस्सेदारी दी है। जहां तक 18 प्रतिशत आरक्षण दिलाने की बात है, तो यह केन्द्र सरकार के हाथ में है, जिसके लिये सपा उस पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें | मायावती के गठबंधन तोड़ने के ऐलान पर अखिलेश यादव का बड़ा पलटवार



चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय उलमा काउंसिल और हिन्दू महासभा के बसपा को समर्थन देने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि सपा सरकार ने प्रदेश की जनता के भले के लिये इतना काम किया है कि चुनाव में कोई उसका मुकाबला नहीं कर पा रहा है।



यही वजह है कि भाजपा और बसपा का चुनाव प्रचार विकास के मुद्दे से हटकर ध्रुवीकरण के हथकंडों की तरफ बढ़ चला है। (भाषा)










संबंधित समाचार