Crime in UP: यूपी में बहू की खौफनाक करतूत, 6 लाख की सुपारी देकर भाड़े के शूटरों से करवाई ससुर की हत्या, जानिये वजह
उत्तर प्रदेश में एक बहू की खौफनाक करतूत सामने आयी है। कलयुगी बहू ने 6 लाख रुपये की सुपारी देकर भाड़े के शूटरों से अपने ही ससुर की गोली मरवाकर हत्या करवा दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक कलयुगी बहु की एक खौऱनाक करतूत सामने आयी है। मामला पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ का है, जहां एक बहू ने ही 6 लाख की सुपारी देकर भाड़े के शूटरों से अपने ही ससुर की गोली मारकर हत्या करवा दी। पुलिस ने आरोपी बहू समेत इस साजिश में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साजिश में शामिल आरोपी उसके परिवार के ही लोग है। हालांकि हत्या करने वाले शूटर अभी भी फरार हैं। दोनों शूटर, जिनके नाम सन्नी और गौरव बाल्मिकी है, बागपत के रहने वाले हैं, जिनकी तलाश जारी है।
मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में 28 जून को दिनदहाड़े किसान सत्यपाल सिंह पुत्र रघुवर दयाल की उनके घर के बाहर ही दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 60 वर्षीय सत्यपाल की सनसनीखेज तरीके से हत्या करने के बाद आरोपी बाइक सवार हत्यारे मौके से फरार हो गए थे। इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री ने पुलिस को भी खासा परेशान कर दिया था। लेकिन अब पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए कलयुगी बहू समेत साजिश में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Murder in UP: बांदा में कलयुगी बहू ने सास को उतारा मौत के घाट
पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि प्रॉपर्टी विवाद को लेकर बहु शालिन पत्नी स्वर्गीय राजीव ने अपने ससुर सत्यपाल की हत्या की साजिश रची। सत्यपाल सिंह की बहू शालिनी के पति की 2 साल पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद ससुर की प्रॉपर्टी में हिस्सा पाने के लिए घर में कई बार झगड़ा भी हुआ। इस बीच शालिनी और उसके परिवार वालों ने मिलकर सत्यपाल सिंह की हत्या की साजिश रच डाली।
शालिनी का मायके बागपत है। शालिनी ने अपने बागपत गांव के ही रहने वाले जुल्फिकार और अली मोहम्मद के साथ 6 लाख रूपये मे सत्यापाल की हत्या का सौदा किया और शूटरों की व्यवस्था करने को कहा। इसके बाद वारदात से करीब 2 महीने पहले शालिनी ने अपने भाई ललित उर्फ टीनू और पिता भोपाल के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। शालिनी के भाई ललित उर्फ टीनू ने जुल्फिकार उर्फ लालू को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ग्राम ततिना में घटनास्थल व मृतक सतपाल की पहचान कराई गई और एक पासपोर्ट साइज फोटो भी दी थी।
यह भी पढ़ें |
मेरठः दुकान में चोरी कर रही महिला की ग्राहकों व दुकानदार ने की धुनाई.. फाड़ डाले कपड़े
हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए मुखबिरी भी कराई गई। साथ ही डेढ़ लाख रुपए की रकम एडवांस में भी शूटरों को दे दी गई। इसके बाद शूटरों ने 28 जून को सत्यपाल सिंह की हत्या कर दी। पुलिस ने कड़ी जांच और पूछताछ के बाद शालिनी और उसके परिवार के 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
सत्यपाल सिंह हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी शूटर नाम सन्नी और गौरव बाल्मिकी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। दोनों बागपत के थाना कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस दोनों की धरपकड़ में जुटी हुई है।