UP में मेरठ जैसी हत्या..पति को मार बताया हार्ट अटैक, जानें क्या है पूरा मामला
यूपी से सनसनीखेज मामला सामने आया है। मेरठ जैसी हत्याकांड बिजनौर जिले से आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

बिजनौर : उत्तर प्रदेश में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। यूपी के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की तरह ही बिजनौर जिले में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद पत्नी चिल्लाती रही कि उसके पति को हार्ट अटैक आया है, लेकिन पोस्टमार्टम में पूरा मामला खुल गया।
क्या है मामला
पोस्टमार्टम में पता चला कि रेलवे कर्मचारी की हत्या की गई है, उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। उसकी मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आते ही सभी हैरान रह गए। इसके बाद पुलिस ने पत्नी से पूछताछ की तो मामले का खुलासा होने लगा। अब बिजनौर पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि पत्नी ने किसके साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी।
यह भी पढ़ें |
4 दोस्तों ने मिलकर की शराब पार्टी.. सुबह जब देखा तो सबह हैरान,जानें क्या है मामला
मामले में बड़ा खुलासा
यह सनसनीखेज मामला बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र से सामने आया है। हल्दौर थाना क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर में पत्नी और एक साल के बेटे के साथ किराए पर रहने वाले दीपक कुमार (29) रेलवे स्टेशन नजीबाबाद के कैरिज एंड वैगन में टेक्निकल कर्मचारी के पद पर तैनात थे। हालांकि, पत्नी खुद ही हार्ट अटैक का शोर मचाकर उसे डॉक्टर के पास ले गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आई। इस पर मृतक के भाई ने पत्नी पर नौकरी और पैसे हड़पने के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
किराए के मकान
यह भी पढ़ें |
Bihar News: मनचलों का सड़क पर छेड़ना पड़ा महंगा, जानें कैसे लड़कियों ने उतारा आशिकी का भूत
दरअसल, हल्दौर के गांव मुकरंदपुर निवासी दीपक कुमार ने 17 जनवरी 2024 को चौहड़पुर नहटौर निवासी शिवानी से प्रेम विवाह किया था। दीपक अपनी पत्नी के साथ नजीबाबाद के आदर्श नगर में किराए के मकान में रह रहा था। शुक्रवार दोपहर शिवानी ने फोन पर अपनी सास और देवर को पति दीपक को हार्ट अटैक आने की सूचना दी। वह पति को निजी अस्पताल और वहां से समीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गईं। जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती नहीं किया। बिजनौर जिला अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया।