Bihar News: शादीशुदा महिला से मोहब्बत..26 दिनों बाद कब्र से निकाला गया शव, जानें क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

बिहार में 26 दिनों बाद एक व्यक्ति का शव कब्र से निकाला गया। इस घटना से हड़कंप मच गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

कब्र से निकाला गया शव
कब्र से निकाला गया शव


किशनगंज:  बिहार के किशनगंज जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, यहां 26 दिनों बाद एक व्यक्ति का शव कब्र से निकाला गया है. जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में जिलाधिकारी के आदेश पर मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में उसी गांव के मुजम्मिल नामक व्यक्ति का शव 26 दिनों बाद बैरिया गांव स्थित कब्र स्थल से निकाला गया।

क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें | Bihar News: दुष्कर्म के बाद...वीडियो कर देंगे वायरल पर मचा हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक,  घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक मुजम्मिल की 27 फरवरी 2025 को संदेहास्पद परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई नोमान आलम ने पुलिस अधीक्षक सागर कुमार को दिए आवेदन में कहा है कि उसके भाई की अज्ञात जगह पर हत्या कर दी गई और शव को घर के आंगन में लाकर रख दिया गया। उस वक्त जब वह थाने में मामला दर्ज कराने जा रहा था तो कुछ लोगों ने मुझे धमकाया और थाने नहीं जाने दिया। नोमान आलम ने गांव के ही सोहेल नामक व्यक्ति, उसके पिता इस्लामुद्दीन और उसकी पत्नी अरशदी बेगम पर हत्या का शक जताया है। 
 
तीनों ने मिलकर उसके भाई

नोमान आलम का कहना है कि इन तीनों ने मिलकर उसके भाई की हत्या कर दी और शव को लाकर आंगन में रख दिया। नोमान का कहना है कि सोहेल से शादी करने के पूर्व अरशदी उसके भाई मृतक मुजम्मिल से परिचित थी और इस कारण पति-पत्नी के बीच हमेशा विवाद और मारपीट होती रहती थी। मृतक मुजम्मिल के भाई नोमान आलम ने जिला पदाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई और बुधवार को शव को कब्र से खोदकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें | बिहार में झूले पर इश्क फरमाना पड़ा महंगा.. पहुंचा पूरा गांव, फिर जो हुआ सुनकर हैरान

शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम 

 इधर, शव निकाले जाने की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। एफएसएल टीम द्वारा भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि 21 मार्च 2025 को फतेहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जांच के लिए मृतक के शव को कब्र से बाहर निकाला गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। शव कब्र से निकाले जाने की खबर आग की तरह फैल गई और इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।










संबंधित समाचार