मेरठ: मुठभेड़ में शातिर विवेक उर्फ टीटू गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
यूपी के मेरठ में पुलिस ने बदमाश विवेक उर्फ टीटू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके दोनों पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मेरठ: सरेआम सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में एक युवक को दौड़ाकर बैल्ट से पीटने व उस पर ब्लेड से हमला कर बुरी तरह घायल करने के आरोपी शातिर विवेक उर्फ टीटू को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके दोनों पैर में गोली लगी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस आरोपित से उसे गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Encounter In UP: स्क्रैप व्यापारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एक सूचना के बाद पुलिस ने अंशल सिटी के खाली ग्राउंड के पास घेराबंदी की। पुलिस ने बाइक सवार विवेक उर्फ टीटू को मलियाना बंबे से वेदव्यासपुरी जाने वाले रास्ते पर घेर लिया। उसके गोली चलाने पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग के बाद उसे घायल अवस्था में दबोच लिया। उसके पास से पुलिस ने तमंचा व बाइक बरामद की।
टीटू पर दर्ज हैं 21 मामले
यह भी पढ़ें |
Meerut Police Encounter: चौकी इंचार्ज को गोली मारने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर, जानें पूरा मामला
उन्होंने बताया कि विवेक उर्फ टीटू शातिर का क्षेत्र में पूरा आतंक है। उस पर 21 मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। आरोपित ने शिवपुरम निवासी अमन उर्फ वंश पर 14 जुलाई को ब्लैड से वार कर हमला किया था। इसमें उसे गंभीर चोट आई थी। टीपीनगर पुलिस ने विवेक उर्फ टीटू निवासी चौहानपुरी नई बस्ती टीपी नगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब उसके गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी की जा रही है।