Encounter In UP: स्क्रैप व्यापारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले की मवाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार


मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले की मवाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस ने बदमाश को उसके साथी समेत गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: पुलिस हाफ मैराथन में हुई दुर्घटना

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि रविवार की तड़के थाना मवाना पुलिस एवं सर्विलांस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश कोई आपराधिक घटना करने की मंशा से नासरपुर ग्राम की ओर से कुडी कमालपुर नहरपुल की तरफ आ रहे है।

यह भी पढ़ें | Crime in Etawah: इटावा में पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को लगी गोली, तीसरा फरार

यह भी पढ़ें: सीडीए अफसर की मौत का सनसीखेज खुलासा

उन्होंने बताया कि इस सूचना पर पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों को कुडी कमालपुर नहर पुल के पास रोकने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सजवाण ने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की, जिसमें एक बदमाश आकाश उर्फ हर्ष पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने एक अन्य बदमाश जितेन्द्र समेत दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि एक बदमाश फरार हो गया। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश: पुलिस मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड बदमाश गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों बदमाशों पर कई संगीन मामले दर्ज है और पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी।

उन्होंने बताया कि दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित है। उन्होंने कहा कि इनके पास से दो अवैध तमंचे, एक बाइक और लूट के रुपये भी बरामद किये गये है।










संबंधित समाचार