महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों का बड़ा फैसला
भारत-नेपाल के उच्चाधिकारियों की कोआर्डिनेटर कमेटी की बैठक गुरूवार को नेपाल के नवल पारसी जिले में हुई। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिये गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: भारत-नेपाल के सम्मिलित अधिकारियों की कोआर्डिनेटर कमेटी की बैठक गुरूवार को नेपाल के नवलपरासी जिले के भैरहवा में आयोजित की गई। इस दौरान 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ एवं सुनिश्चित करने का फैसला लिया गया।
भारत एवं नेपाल के उच्चाधिकारियों की कोऑर्डिनेशन कमेटी की एक बैठक में कई दोनों देशों के कई अफसर मौजूद रहे। बता दें कि नेपाल का भैरहवा क्षेत्र महराजगंज जनपद के सोनौली सीमा से सटा हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महराजगंज व सिद्धार्थनगर जनपद एवं नेपाल के रूपंदेही, कपिलवस्तु एवं नवलपरासी जिले के प्रशासन, पुलिस एवं विभिन्न सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों ने हिस्सा लिया।
बैठक के दौरान सीमा की सुरक्षा, अपराधियों पर रोकथाम सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए कई बातों पर सहमति बनी और सूचनाओं के आदान-प्रदान के जरिए सीमा की सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर एक दूसरे का सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई गई।
यह भी पढ़ें |
Fertilizer Smuggling: भारतीय खाद और बीज से लहलहा रही नेपाल की खेती, जिम्मेदारों को तस्करी की खबर नही
महराजगंज के जनपद जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि खुली सीमा होने के कारण पगडंडियों पर विशेष चौकसी बरतने की जरूरत है बैठक का मुख्य मुद्दा बॉर्डर क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।
महरजगंज के एसपी सोमेंद्र मीणा ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में नशा कारोबार एक बड़ी समस्या है जिस पर अंकुश लगाना और इसको रोकना एक बड़ी चुनौती है।
जिस पर अंकुश लगाने के लिए विशेष रणनीति के तहत दोनो देशों के लोगो को मिलकर कार्य करना होगा। साथ ही सुरक्षा को लेकर नेपाल के अधिकारियों ने पूरा सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई है।
नेपाल के रूपंदेही जिले के जिलाधिकारी गणेश अर्याल ने बताया कि बैठक का मुख्य मुद्दा बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षा व अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाना था इसके साथ ही अयोध्या में आयोजित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बॉर्डर के सुरक्षा मुद्दे पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: भारत में प्रवेश कर रहे दो चीनी नागरिक हिरासत में, जानिये आखिर क्या है मामला
बैठक में दोनों देशों के सुरक्षा निकाय मिलकर बॉर्डर क्षेत्र में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर प्रतिबद्धता जताई गई।
बैठक में जिलाधिकारी महराजगज अनुनय झा, एसपी सोमेंद्र मीना, सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, एसपी प्राची सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।