मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात के बाद मी‌ट कारोबारियों ने वापस ली हड़ताल

डीएन ब्यूरो

यूपी सरकार ने मीट कारोबारियों को भरोसा दिलाया है कि उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाएगा। वैध तरीके से कारोबार करने वालों को अपना काम करने की पूरी अनुमति है।

सीएम योगी से मुलाक़ात करते मीट कारोबारी
सीएम योगी से मुलाक़ात करते मीट कारोबारी


लखनऊ: यूपी में अवैध बूचड़खानों पर योगी सरकार की सख्ती के बाद हड़ताल पर गये मीट कारोबारी शुक्रवार से अपनी दुकानें खोलेंगे। मीट कारोबारियों ने गुरुवार शाम लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने साफ तौर पर कहा कि मौजूदा सरकार कोई काम पूर्वाग्रह से नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि जाति या धर्म के आधार पर किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा। मुलाकात के दौरान यूपी मीट कारोबारियों ने सीएम को अपनी चिंताओं और परेशानियों से अवगत कराया।

मीडिया को जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह

 

यह भी पढ़ें | यूपी कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट

मीट कारोबारियों से मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि मीट कारोबारी सीएम से मीटिंग के बाद संतुष्ट दिखे। जल्द वे अपनी हड़ताल वापस ले लेंगे। सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि मीटिंग में मीट कारोबारी भी इस बात सहमत दिखे कि अवैध रूप से बूचड़खाने नहीं चलेंगे। जिनके पास लाइसेंस होगा वही बूचड़खाने चल पाएंगे।

मीट कारोबारियों का नेतृत्व करने वाले सिराजुद्दीन कुरैशी ने कहा किहमने अपनी परेशानियां सीएम को बताईं। हमने उनसे कहा कि मीट कारोबारियों से अवैध वसूली की जाती है। मुख्यमंत्री ने हमारी बात को ध्यान से सुना और भरोसा दिलाया कि जाति या धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं किया जाएगा। दुकानदार लाइसेंस के लिए आवेदन करें। सरकार ने बूचड़खानों को आधुनिक बनाने की बात कही है।'

यह भी पढ़ें | स्वास्थ्य मंत्री: वैध बूचड़खानों को डरने की जरूरत नहीं है










संबंधित समाचार