देश में भारी बारिश का कहर जारी, बस दिल्ली की जनता को मानसून का इंतजार

डीएन ब्यूरो

देश में भारी बारिश का कहर जारी है, लेकिन दिल्ली के लोग बारिश के लिये तरस रहे हैं। अब मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश के लिए पूर्वानुमान जताया है। जानने के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


नई दिल्ली: देश के अधिकांश राज्यों में हुई बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बाढ़ की वजह से हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक ताजा पूर्वानुमान में दिल्‍ली एनसीआर में शुक्रवार को बारिश होने की संभावना जताई गई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान में दिल्‍ली एनसीआर में शुक्रवार को बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।  महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, गोवा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आज बारिश की उम्मीद जताई गई है।

मौसम विभाग ने कहा है कि कुछ राज्यों केरल, पश्चिम बंगाल और बिहार में तूफान और बिजली भी गिर सकती है। वहीं कर्नाटक के तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र में ज्यादा न जाने की एडवाइजरी जारी की गई है।










संबंधित समाचार