Vikasnagar News: खनन कारोबारियों का फूटा गुस्सा! त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ फूंका पुतला

डीएन ब्यूरो

विकासनगर से खनन कारोबारियों का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर खनन कारोबारी किस बात से खुश नहीं है। जानने के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला दहन
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला दहन


विकासनगर: अवैध खनन को लेकर संसद में दिए गए बयान को लेकर खनन कारोबारियों में काफी गुस्सा देखने को मिला। सोमवार को खनन से जुड़े लोगों ने हरबर्टपुर चौक पर हरिद्वार सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला फूंका।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  प्रदर्शनकारियों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि उनका बयान खनन कारोबारियों के हितों के खिलाफ है। खनन कारोबारियों का कहना है कि उनके काम को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, जिससे उनका कारोबार प्रभावित हो सकता है।

यह भी पढ़ें | Vikasnagar News : विकासनगर में ईद: हर्षोल्लास और भाईचारे का अनूठा जश्न

खनन कारोबारी बिलाल ने कहा, "हम कड़ी मेहनत से अपना कारोबार चला रहे हैं, लेकिन इस तरह के बयान हमारे कारोबार पर संकट ला सकते हैं। हम इसकी निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि हमारे हितों की अनदेखी न की जाए।"

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में खनन कारोबारी मौजूद रहे, जिन्होंने सांसद के खिलाफ नाराजगी जताई और सरकार से इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की।

यह भी पढ़ें | विकासनगर में मुस्लिम समुदाय हुए नाराज,बड़ी संख्या में किया जोरदार प्रदर्शन










संबंधित समाचार