लखनऊ: चंदन गुप्ता की मौत को लेकर सीएम योगी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष

DN Bureau

केन्द्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गैरूल हसन ने सीएम योगी से कासगंज मे हुई चंदन गुप्ता की हत्या के मामले मे मुलाकात की। उन्होनें कहा की सीएम ने कासगंज मामलें की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।



लखनऊ: अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गैरूल हसन ने सीएम आवास पहुंचकर सीएम योगी से मुलाकात की। उन्होनें बताया कि सीएम योगी से उनकी मुलाकात काफी उत्साहजनक रही। उन्होंने कहा कि सीएम ने आश्वासन दिया है कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा और जो दोषी होगा उसे कानून सजा देगा। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर के पीड़ित परिवार ने सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह के नेतृत्व में अखिलेश यादव से की मुलाकात, अखिलेश ने सौंपा आर्थिक मदद का चेक

उन्होंने कहा की कासगंज मामले पर उनसे कई मुस्लिम संगठनों ने मुलाकात कर इस मामलें की जांच कराने की मांग की थी। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पहुंचे सीएम योगी और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, छात्रों को दिए सफलता के मूल मंत्र

गौरतलब है की कासगंज में 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के समय चंदन गुप्ता की कुछ अराजक तत्त्वों ने हत्या कर दी थी। हालांकि पुलिस ने हत्याकांड के कुछ आरोपियों को अब गिरफ्तार कर लिया है।










संबंधित समाचार