Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की फिल्म में हुई मिस यूनिवर्स की धमाकेदार एंट्री
टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म बागी 4 में मिस यूनिवर्स शामिल हो गई है। खुद मेकर्स ने इसकी पुष्टि कर दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुंबई: टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बागी 4 को लेकर फैंस काफी उत्साहित है। साल 2025 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में एक के बाद एक नए स्टार्स की एंट्री हो रही है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ती जा रही है। कुछ दिन पहले ही फिल्म में संजय दत्त की एंट्री हुई है। इसके साथ ही इस फिल्म में फीमेल लीड में सोनम बाजवा के बाद अब एक और एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है।
नाडियाडवाला ने शेयर की पोस्ट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, बागी 4 में अब मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की एंट्री हो गई है। जो इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसे लेकर नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर हरनाज कौर संधू की तस्वीर पोस्ट कर पुष्टि की है कि वह उनकी 'बागी 4' टीम में शामिल हो रही हैं।
यह भी पढ़ें |
Sikandar Teaser: Salman Khan की 'सिकंदर' का टीजर रिलीज, एक्शन का धमाकेदार डोज
नाडियाडवाला ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मिस यूनिवर्स से लेकर बागी यूनिवर्स तक। पेश है हमारी नई एनजीटैलेंट, बागी 4 में रिबेल लेडी हरनाज संधू'।
पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं संधू
हरनाज संधू इससे पहले पंजाबी फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं। उन्होंने पंजाबी भाषा की फिल्म 'बाई जी कुट्टंगे' (2022) और 'यारां दियां पौन बारां' (2023) में अभिनय किया था। ऐसे में वह अब 'बागी 4' से टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी।
यह भी पढ़ें |
Bollywood News : दीपिका पादुकोण लौटीं मुंबई, बेटी दुआ को सीने से लगाए आई नजर
5 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि यह फिल्म अगले साल 5 सितंबर को सिनेमघरों में रिलीज होगी। फिल्म के पहले तीन पार्ट्स को फैंस से खूब प्यार मिला था। ऐसे में अब अगले साल यह फिल्म एकबार फिर फैंस का दिल जीतने उतरेगी।