मिशन-2024: 'यूपी+बिहार= गयी मोदी सरकार', नीतीश के समर्थन में अखिलेश की फोटो संग सपा का पोस्टर
लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने एक पोस्टर जारी किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों की सियासी सक्रियता तेज होने लगी है। आगामी आम चुनावों में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने एक पोस्टर जारी किया है।
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर लगाये गये इस पोस्ट में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की फोटो लगी हुई है। काले रंग के इस पोस्टर में सफेद अक्षरों में 'यूपी+बिहार= गयी मोदी सरकार' लिखा गया है।
यह भी पढ़ें |
नई दिल्ली: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मिले बिहार के सीएम नीतीश कुमार, अखिलेश यादव भी रहे मौजूद
माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी ने इस पोस्टर के जरिये न केवल नीतीश कुमार को खुलकर समर्थन दिया बल्कि ये भी साफ कर दिया कि यूपी और बिहार के मिलने से 2024 लोक सभा चुनाव में मोदी सरकार को सत्ता से हटाया जा सकता है।
बता दें कि नीतीश कुमार पिछले दिनों दिल्ली के तीन दिन के दौरे पर थे। इस दौरान अखिलेश यादव और नीतीश कुमार की भी मुलाकात हुई। नीतीश कुमार वेदांता अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव से भी मिलने गये। जिसके बाद वे अखिलेश यादव के साथ मीडिया से मुखातिब भी हुए।
यह भी पढ़ें |
Union Budget: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का सरकार पर तंज, बोले- बजट में हों अभिव्यक्ति की आज़ादी के भी कुछ प्रावधान
नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव की ओर इशारा करके साफ किया था कि अखिलेश को लंबी सियासी पारी खेलनी है और फिर से यूपी के सीएम बनेंगे। उन्होंने ये भी कहा था कि अखिलेश की अगुवाई में यूपी में शानदार कार्य हुए।