नई दिल्ली: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मिले बिहार के सीएम नीतीश कुमार, अखिलेश यादव भी रहे मौजूद

डीएन संवाददाता

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर है। मंगलवार को नीतीश कुमार दिल्ली के मेदांता अस्पताल में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के दौरे पर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को मेदांता अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। इस मौके पर सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी उनके साथ मौजूद रहे। 

मेदांता अस्पताल में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने बातचीत में कहा कि सभी को मिलकर आगे बढ़ना है। 

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव को देख फफक कर रो पड़ा सपा कार्यकर्ता, मुलायम सिंह की हालत स्थिर, इलाज जारी

यूपी को लेकर पूछे गये एक सवाल के जबाव में उन्होंने अखिलेश यादव की अगुवाई में यूपी में हुए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश का आगे भी नेतृत्व करेंगे।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

यह मुलाकात लगभग 45 मिनट चली। मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत की। 

गौरतलब है कि नीतीश कुमार इन दिनों दिल्ली के तीन दिनों के दौरे पर हैं और 2024 चुनावों को लेकर वे तमाम विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।










संबंधित समाचार