DN Exclusive: जानिये सपा विधायक इरफान सोलंकी की कैसी कटी महराजगंज जिला जेल में पहली रात
महराजगंज के जिला जेल में इरफान सोलंकी को क्वारंटाइन बैरक में सख्त सुरक्षा घेरे में रखा गया है। जेल मैनुअल के हिसाब से खाना दिया गया लेकिन विधायक को रात भर नींद नहीं आयी। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरा अपडेट
महराजगंज: समाजवादी पार्टी से विधायक इरफान सोलंकी को कानपुर जेल से कल देर शाम महराजगंज जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच शिफ्ट किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ आपको इस खबर में बता रहा है कि जेल में विधायक की पहली रात कैसे कटी?
जेल प्रशासन ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इरफान सोलंकी को क्वारंटाइन बैरक में रखा गया और जेल मैनुअल के अनुसार उन्हें रोटी, दाल, चावल व सब्जी खाने में दिया गया लेकिन उन्होंने खाया बहुत कम, आज सुबह उन्हें नाश्ते में पाव और चाय दिया गया। जेल प्रशासन ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पहली रात इरफान को नींद नहीं आयी और उन्होंने जागकर ही रात गुजारी।
इस बीच प्रशासन सुरक्षा को लेकर अलर्ट है और जिले के वरिष्ठ अफसरों ने जेल के अंदर की सुरक्षा को लेकर जांच की।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सवाल पूछे जाने से भड़के भाजपा विधायक जयमंगल कन्नौजिया, गांव वालों ने की हाथापाई
फिलहाल जिले के राजनीतिक तापमान में इस शिफ्टिंग को लेकर गर्मी महसूस की जा रही है और अंदरखाने में गहमा गहमी का माहौल है।
जानिये क्या है इरफान पर आरोप
कानपुर के एक प्लाट विवाद में आगजनी व फर्जी आधारकार्ड से हवाई यात्रा करने के मामले में पहले इरफान को गिरफ्तार किया गया बाद में एक और प्रकरण बांग्लादेशी नागरिक को स्थानीय निवासी होने का प्रमाण पत्र जारी करने का मामला सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथ जोड़ दिया गया। इस तरह एक के बाद पांच मुकदमे इरफान व उनके परिजनों पर लाद दिये गये। दो दिसंबर को इरफान ने खुद कानपुर पुलिस कमिश्नर के वहां सरेंडर किया था, तब से ही वे जेल में बंद हैं।
तो ये वजह है कानपुर से महराजगंज जेल में शिफ्टिंग की
यह भी पढ़ें |
एयरपोर्ट पर अमित शाह को रिसीव किया विधायक प्रेम सागर पटेल ने.. क्या हैं इसके मायने?
प्रशासन भले कह रहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से सपा विधायक को कानपुर जेल से महराजगंज भेजा गया है लेकिन विधायक की पत्नी व मां का कहना है कि उन्हें सिर्फ परेशान व प्रताड़ित करने के मकसद से कानपुर से साढ़े चार सौ किलोमीटर दूर भेजा गया है।
चौथी बार के जीते विधायक हैं इरफान सोलंकी
कानपुर में सीसामऊ विधानसभा से समाजवादी पार्टी के चौथी बार विधायक बने इरफान सोलंकी जबरदस्त मोदी लहर में 2017 में भी चुनाव जीते थे और फिर 2022 में चौथी बार भी चुनाव जीते। वे कुल चार बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं।