केन्द्र में बड़े पैमाने पर तबादले, आईएएस पार्थ सारथी पहुंचे उर्वरक विभाग तो लीना जौहरी ग्रामीण विकास
केन्द्र की मोदी सरकार ने एक बार फिर ढ़ाई दर्जन वरिष्ठ अफसरों को ताश के पत्तों की तरह फेंट दिया है। यूपी कैडर के आईएएस और ग्रेटर नोएडा के सीईओ पार्थ सारथी सेन शर्मा को उर्वरक विभाग में तो लीना जौहरी को ग्रामीण विकास मंत्रालय में जेएस बनाया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव
नई दिल्ली: केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में 30 बड़े अफसरों के तबादले किये गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक विभिन्न बड़े मंत्रालयों में संयुक्त सचिव स्तर के अफसरों की तैनाती में व्यापक फेरबदल किया गया है।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार में तबादलों का दौर जारी, 29 अधिकारियों को नयी तैनाती
यह भी पढ़ें |
Reshuffle in Union Bureaucracy: केंद्रीय नौकरशाही में व्यापक स्तर पर फेरबदल, कई सचिव बदले गये
पूरी लिस्ट:
1. IAS अभिलाक्ष लिखि (HY-1991), संयुक्त सचिव, कृषि मंत्रालय
2. IAS पबन के. बोरथाकुर (AM-1989), चेयरमैन APEDA, वाणिज्य मंत्रालय
3. IAS अतीश चंद्रा (BH-1994), संयुक्त सचिव, कृषि मंत्रालय
4. भबानी प्रसाद पाटी, IFoS(GJ:1994), संयुक्त सचिव, कोयला मंत्रालय
5. विस्मिता तेज IRS(IT)(1990), संयुक्त सचिव, कोयला मंत्रालय
6. IAS निधि मणि त्रिपाठी (MN:2001), संयुक्त सचिव, वाणिज्य विभाग
7. आनंद मोहन बजाज IA&AS(1990), संयुक्त सचिव, इकोनोमिक अफेयर्स
8. IAS वी. विद्यावती (KN:1991), संयुक्त सचिव, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय
9. IAS ज्ञानेश भारती (UT:1998), संयुक्त सचिव, कैबिनेट सचिवालय
10. IAS पार्थ सारथी सेनशर्मा (UP:1994), संयुक्त सचिव, उर्वरक विभाग
यह भी पढ़ें |
मोदी सरकार में तबादलों का दौर जारी, 29 अधिकारियों को नयी तैनाती
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों एक के बाद एक आईएएस दे रहे हैं सरकारी नौकरी से इस्तीफा..
11. IAS आरके खंडेलवाल (BH: 1989), डीडीजी, संचार मंत्रालय
12. एस. जगन्नाथन IRTS(1989), संयुक्त सचिव, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण
13. IAS सुकृति लिखी (HY:1993), संयुक्त सचिव, भारी उद्योग विभाग
14. IAS मंदीप भंडारी (JK:2001), संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
15. IAS पीयूष गोयल, (NL:1994), संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय
16. IAS निधि खरे, (JH:1992), संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय
17. राजीव शर्मा, IDAS(1993), FA, NATGRID
18. IAS नंदिता गुप्ता, (HP:2001), जेएस, शहरी आवास विकास
19. IPS सदानंद वसंत दाते, (MH:1990), संयुक्त सचिव, न्याय विभाग
20. IAS अजय तिवारी, (AM:1993), संयुक्त सचिव, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
21. नीलम सिंघवी, IRAS(1989), Additional CPFC (Hq), EPFO,
22. IAS एम. सी. जौहरी, (AM:1987), संयुक्त सचिव, नीति आयोग
23. IAS विजयलक्ष्मी बिदारी, (MH:2001), क्षेत्रीय निदेशक, एसएससी, बैंगलुरू
24. IAS प्रियंका भारती, (PB:2001), संयुक्त सचिव, सड़क एवं परिवहन मंत्रालय
25. IAS रोहित कुमार, RJ:1997), संयुक्त सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय
26. IAS लीना जौहरी (UP:1994), संयुक्त सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय
27. चरनजीत सिंह, IFoS(MP:1990), संयुक्त सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय
28. IAS वी. शशांक शेखर (NL:1996), संयुक्त सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग
29. रामचंद्र मीणा, IRT(IT) (1992), संयुक्त सचिव, स्कूली शिक्षा विभाग
30. IAS आशीष श्रीवास्तव, (MP:1992), संयुक्त सचिव, महिला एवं बाल कल्याण