PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज, काशी को देंगे 1800 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचने वाले हैं। पीएम मोदी वाराणसी में 1800 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचने वाले हैं। वाराणसी में करीब साढ़े चार घंटे के प्रवास के दौरान पीएम मोदी काशी की जनता को 1800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

पीएम मोदी दोपहर करीब 2 बजे वाराणसी के एलटी कॉलेज में अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का उद्घाटन करेंगे, जिसमें करीब एक लाख छात्रों के लिए मिड-डे मील बनाने की क्षमता है। इस दौरान वह बच्चों से संवाद भी करेंगे।

यह भी पढ़ें | इन योजनाओं से होगा काशी का कायाकल्प.. PM मोदी ने किया लोकार्पण

पीएम मोदी आज वाराणसी में 553.76 करोड़ की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण व 1220.58 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

वाराणसी में पीएम मोदी का रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 'अखिल भारतीय शिक्षा समागम' का भी शुभारंभ करने का भी कार्यक्रम है। 

यह भी पढ़ें | वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी से मिलने वालों की भीड़, लेकिन नहीं मिल रहा समय

प्रधानमंत्री शाम करीब चार बजे डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा पहुंचेंगे और इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री वाराणसी में प्रदेश के पहले नाइट बाजार का लोकार्पण भी करेंगे। वह सिगरा स्टेडियम में जनता को संबोधित भी करेंगे।










संबंधित समाचार