पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, देंगे करोड़ों की सौगात

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर 22 सितंबर से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे, जहां वह करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री


वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर से दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र में वाराणसी में रहेंगे। पीएम मोदी के दौरे के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी में मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने म्यांमार में उठाया रोहिंग्या मुसलमानों का मुद्दा, जताई चिंता

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक अपने दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और 6 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा पीएम लालपुर में ट्रेड फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन करेंगे और 23 सितंबर को वह प्रधानमंत्री आवास योजना और ऋण मोचन के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देंगे।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की रणनीति सफल, भारत-चीन साथ मिलकर चलने को तैयार

यह भी पढ़ें | कानपुर में बना स्मार्ट और ईको फ्रेंडली बायो टॉयलेट कॉम्प्लेक्स

पीएम मोदी का कार्यक्रम

- गंगा नदी पर बने घाट और बलुआ पुल का लोकार्पण करने के साथ ही रमना एसटीपी और अमृत योजना का शिलान्यास

- 50 हजार नये घरों तक सीवरेज और पेयजल कनेक्शन संबंधी योजनाओं का शिलान्यास

- आराजी लाइन के शहंशाहपुर में पशुधन मेला प्रदर्शनी में शिरकत

यह भी पढ़ें | ‘नमामि गंगे जागृति यात्रा’ पहुंची कानपुर

- लालपुर में ट्रेड फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन

- प्रधानमंत्री आवास योजना और ऋण मोचन के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण
 










संबंधित समाचार