शमी के खिलाफ हसीन ने उठाया एक और बड़ा कदम, विनोद राय को भेजी FIR की कॉपी
मोहम्मद शमी के लिए एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। एफआईआर से जुड़े दस्तावेज भेज कर अब हसीन जहां ने कुछ बड़ी मांग रखी है। पढ़िये पूरी खबर....
नई दिल्ली: भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ अपनी शिकायतों से जुड़े दस्तावेज बीसीसीआई प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय को भेजकर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 से बाहर, बीसीसीआई ने ऐलान किया
इस दौरान हसीन जहां के वकील जाकिर हुसैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हमने कोलकाता पुलिस मुख्यालय में दर्ज शिकायत का ब्यौरा और एफआईआर की कॉपी विनोद राय को भेज दी है।'
यह भी पढ़ें |
IPL 2023: सिराज को फोन कर व्यक्ति ने मांगी RCB की अंदर की जानकारी, क्रिकेटर ने की BCCI से शिकायत
आप को बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को अपनी एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) को इस मामले की जांच करने के आदेश दिये हैं। एसीयू अब शमी की पत्नी द्वारा उनपर लगाए गए मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच करेगी।