मुरादाबाद: LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, कई धमाकों से थर्रा उठा इलाका
यूपी के मुरादाबाद में शनिवार को एक सिलेंडर के ट्रक में आग लग गई। जिससे एक साथ कई धमाके हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में शनिवार को एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई। जिसके बाद एक-एक करके सिलेंडर में धमाके होने लगे। धमाके से पूरा इलाका दहल गया। धमाके से खेतों में आग फैल गई जिससे पेड़ पौधों को भी भारी नुक्सान हुआ।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर में रसोई गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में लगी आग
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन ब्लास्ट इतना भयावह था कि उसके आसपास जाने की हिम्मत नहीं हुई। आग खेतों तक पहुंच गई और आसपास के कई पेड़ जल गए।
यह भी पढ़ें |
देवरिया: रिहायशी झोपड़ी में आग से फटा सिलेंडर, किशोर और दो मवेशियों की मौत, कई झोपड़ियां खाक
यह भी पढ़ें: राजस्थान में दर्दनाक हादसा, LPG सिलेंडर भरा टैंकर बना आग का गोला
जानकारी के अनुसार ड्राइवर ट्रक को रोड के किनारे खड़ा करके गन्ना क्रेशर पर चला गया। ट्रक में 364 सिलेंडर लदे थे। तभी हाईटेंशन लाइन छूने से ये अग्निकांड हो गया।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आकर सिलेंडर कई-कई मीटर ऊंचाई तक उड़-उड़कर धमाके के साथ फटने लगे। जलते सिलेंडरों के आसपास के खेतों में गिरने से फसलों में भी आग लग गई।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: शादी के घर में छाया मातम, आग लगने से हुआ दर्दनाक हादसा, 5 की मौत
धमाकों से हाईवे पर अपरातफरी का माहौल हो गया। दोनों ओर से लोग वाहन बैक करके भागने लगे। आसपास के गांवों में भी धमाके सुनकर लोग दहशत में आ गए। आग के कारण हाई टेंशन लाइन भी जल गई और कम से कम सौ गांवों की बत्ती गुल हो गई। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ओर से ट्रैफिक रोक दिया।