मुरादाबाद जेल के जेलर और डिप्टी जेलर सस्पेंड, संभल हिंसा से जुड़े हैं तार
मुरादाबाद जेल के जेलर और डिप्टी जेलर सस्पेंड को सस्पेंड कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

मुरादाबाद: डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री ने मुरादाबाद जेल के जेलर विक्रम सिंह यादव व डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि संभल हिंसा के आरोपियों से जेल में सपा नेताओं की नियम विरुद्ध मुलाकात कराई थी। अब इस मामले में जेल अधीक्षक पीपी सिंह के खिलाफ रिपोर्ट शासन को भेजी गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सपा विधायक नवाबजान, चौधरी समरपाल सिंह, पूर्व सांसद एसटी हसन के साथ कई सपा नेताओं ने जेल में संभल दंगे के आरोपियों से मुलाकात की थी। पूर्व सांसद, विधायकों के साथ कुछ सपा नेताओं ने बगैर पर्ची के आरोपियों से मुलाकात की थी। शासन के निर्देश पर डीजी जेल ने डीआईजी जेल कुंतल किशोर को जांच सौंपी गई थी।
यह भी पढ़ें |
संत कबीर नगर में कांग्रेस का किसान स्वाभिमान एवं सद्भावना महासम्मेलन, जानिये खास बातें
संभल में नहीं है जेल
बता दें कि संभल में जेल नहीं है। यही कारण है कि संभल हिंसा के आरोपी मुरादाबाद जेल में बंद हैं। हिंसा बेहद संवेदनशील है। संभल प्रशासन ने 10 दिसंबर तक जनपद में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक तक लगा रखी है। इस बीच सोमवार को पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन, ठाकुरद्वारा विधायक नवाबजान, नौगंवा सादात से विधायक चौधरी समरपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अतहर हुसैन अंसारी, प्रदेश सचिव गुलजार अहमद, जिला महासचिव मुदस्सिर खान, कादिर खान जिला कारागार पहुंचे और संभल हिंसा के आरोपियों से मुलाकात की। बाहर निकलकर आये सपा नेताओं ने मीडिया से बातचीत में संभल के आरोपियों को बेगुनाह बताया।
यह मामला जब अखबारों में खुला तो डीएम ने संज्ञान लिया और मंगलवार को एक रिपोर्ट शासन को भेज दी। इसी के बाद डीआइजी जेल कुंतल किशोर जिला कारागार पहुंचे और जेल का एक-एक कोना देखा। सारे रिकॉर्ड भी अपने कब्जे में लिए।
यह भी पढ़ें |
UP by Election: यूपी में बेहद सुस्त मतदान, 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत के आंकड़े जारी