Moradabad Road Accident: यूपी में रईसजादों ने देखिये पांच छात्राओं को कैसे कुचला
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां रईसजादों ने अपनी तेज रफ़्तार कार से पांच छात्राओं को कुचल दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहां रईसजादों ने अपनी तेज रफ़्तार कार से पांच छात्राओं को कुचल दिया। इस हादसे में सभी छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल छात्राओं में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस मामले की जानकारी के देते हुए, पुलिस अधीक्षक (अपराध) ने बताया कि, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामगंगा विहार इलाके में आज़ लगभग 12 बजे नीले रंग की अनियंत्रित एक बलेनो कार रास्ते में जा रहीं शिर्डी साईं स्कूल की छात्राओं के ऊपर जा चढ़ी।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News : गणतंत्र दिवस पर विद्यालयों में धूमधाम, रैलियां निकालीं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा माहौल
कार की चपेट में आने से घायल पांच छात्राओं में चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद भीड़ ने जैसे-तैसे घटना के दौरान कार चला रहे शगुन (19) को पकड़ लिया और घटना की सूचना थाना सिविल लाइंस पुलिस को दी।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया तथा कार चालक शगुन को हिरासत में लेकर यूपी 27 ए एस 2525 नंबर की कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया है कि आरोपी कार चालक नाबालिग है और उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है।
वहीं घायलों में से एक छात्रा के पिता विनीत टंडन ने आरोप लगाया की कार सवार लड़के छात्राओं का पीछा कर रहे थे।
यह भी पढ़ें |
Moradabad Food Poisoning: मुरादाबाद में शादी का खाना खाने से बड़ी संख्या में लोग बीमार, जानिए कैसे हुआ सबकुछ
मौका मिलते ही कुचल दिया। आरोपी चालक शगुन को भीड़ ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। अन्य आरोपी लक्ष्य,दिव्यांशु, उदय व यश सिरोही फरार हैं।