Corona in Andhra: आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई इतनी
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ’ के कम से कम 45 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2452 हो गयी।
विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘काेविड-19’ के कम से कम 45 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2452 हो गयी।
45 more #COVID19 cases reported in Andhra Pradesh in the last 24 hours. Total number of cases in the state is now at 2452, including 718 active cases & 54 deaths: State's COVID19 Control Room pic.twitter.com/BKd0znzSuF
यह भी पढ़ें | World COVID-19 Update: विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 30 लाख के करीब
— ANI (@ANI) May 21, 2020
एक स्वास्थ्य बुलेटिन में गुरुवार को यहां बताया गया कि पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह नौ बजे से गुरुवार सुबह नौ बजे तक) 8092 लोगों के नमूने लिये गए और इनमें से 45 कोरोना संक्रमित पाए गए।
यह भी पढ़ें |
Good News: इस राज्य में दो दिन से कोरोना से कोई मौत नहीं
राज्य में कल नेल्लोर में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है। राज्य में अभी तक 1680 मरीज ठीक हो गए है और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है तथा 718 मरीजों का इलाज चल रहा है। (वार्ता)