COVID-19 in AP: आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2944 हुई
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘ कोविड-19’ के 70 नये मामले सामने आने के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 2944 पर पहुंच गयी है।
विजयवाडा: आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 70 नये मामले सामने आने के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 2944 पर पहुंच गयी है।
Andhra Pradesh reports 70 new #COVID19 positive cases in last 24 hours, taking the total number of cases to 2944. Number of active cases stand at 792: State COVID-19 Nodal Officer pic.twitter.com/N8eiPHj9u7
यह भी पढ़ें | Corona in Andhra: आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई इतनी
— ANI (@ANI) May 30, 2020
राज्य में शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में यहां बताया गया कि पिछले 24 घंटों (शुक्रवार सुबह नौ बजे से शनिवार नौ बजे तक) 9504 लोगों के नमूनों की जांच हुई जिनमें से 70 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए। पिछले 24 घंटों में हालांकि इस वायरस से किसी की जान नहीं गयी और मरने वालों का आंकड़ा 60 पर बना हुआ है। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
India COVID-19 Update: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या हैरान करने वाली, देखें ताजा आंकड़ा