आधा दर्जन से अधिक नेपाली बाइकें बरामद, 8 तस्कर गिरफ्तार, लाखों का सामान भी धराया

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल बार्डर पर 8 तस्करों के साथ ही आधा दर्जन बाइकें बरामद की गईं हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार अभियुक्त, बाइकें बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त, बाइकें बरामद


नौतनवा (महराजगंज): थाना क्षेत्र के सुंडी गांव में एसएसबी व पुलिस टीम ने शुक्रवार को भारत-नेपाल बार्डर सीमा के पगडंडी के रास्तों पर अलग-अलग टीम गठित कर छापेमारी की। पिलर संख्या 525 के समीप तस्करों के धरपकड़ के लिए चार घंटे चले इस अभियान में आठ नेपाली बाइक व आठ तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें | सोनौली बार्डर पर युवक के पास मिले लाखों नेपाली रूपए, बाइक के साथ अभियुक्त पर की बड़ी कार्रवाई

बाइकों पर लदी 29 बोरी प्याज भी बरामद की गई। जबकि कई तस्कर एसएसबी टीम को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। 
इन तस्करों की हुई गिरफ्तारी 
पकड़े गए तस्कर अनिल बनिया पुत्र घनश्याम निवासी कोटिया देवीगांव पालिका रूपनदेही नेपाल, धर्मेन्द्र निवासी मायादेवी रूपनदेही नेपाल, श्याममोहन कलवार निवासी सियारी रूपनदेही नेपाल, अरूण बनिया निवासी अमावा रूपनदेही नेपाल, विजय बहादुर लोध व रघुवीर, शुदोधन निवासी बोहरवा रूपनदेही नेपाल, लालबहादुर केवट निवासी सुधीधन मुरयाहवा रूपनदेही नेपाल, कृष्णा अहीर निवासी सियारी रूपनदेही पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें | नौतनवा में युवक के पास मिले लाखों रूपए, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला

बरामद बाइकों व प्याज को कस्टम विभाग को सौंपा गया है। 










संबंधित समाचार