दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारे में और महिलाओं को मिलेगा मौका

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय परिवहन निगम (एनसीआरटीएस) का लक्ष्य आरआरटीएस गलियारे के आगामी 25 किलोमीटर का परिचालन शुरू होने पर पुरुषों के मुकाबले अधिक महिला कर्मचारियों को तैनात करना है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महिलाओं को मिलेगा मौका
महिलाओं को मिलेगा मौका


नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय परिवहन निगम (एनसीआरटीएस) का लक्ष्य आरआरटीएस गलियारे के आगामी 25 किलोमीटर का परिचालन शुरू होने पर पुरुषों के मुकाबले अधिक महिला कर्मचारियों को तैनात करना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि परियोजना का यह हिस्सा गाजियाबाद के दुहाई डिपो को मेरठ दक्षिण स्टेशन से जोड़ेगा।

यह भी पढ़ें | दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का काम 67 प्रतिशत हुआ पूरा

सूत्रों ने बताया कि हाल में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) गलियारे के 17 किलोमीटर हिस्से का उद्घाटन किया गया था जिसमें पुरुषों के मुकाबले अधिक महिला कर्मी कार्यरत हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एनसीआरटीसी के सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ एनसीआरटीसी का लक्ष्य अगामी 25 किलोमीटर के दुहाई डिपो (दुहाई) से मेरठ (दक्षिण) आरआरटीएस गलियारे के परिचालन में भी पुरुष कर्मियों के मुकाबले अधिक महिला कर्मियों को नौकरी पर रखना है।’’

यह भी पढ़ें | बहुत जल्द दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर में दौड़ेगी रैपिड रेल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में उद्घाटन किए गए 17 किलोमीटर के प्राथमिक खंड के परिचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे कर्मियों में महिला कर्मचारियों का अनुपात 50 प्रतिशत से अधिक है और हमारा लक्ष्य अगले चरण में भी कर्मचारियों का समान अनुपात बनाए रखना है।’’










संबंधित समाचार