मंच पर बैठे थे नेता, सम्मान को तरस रही थी मां सरस्वती, जानिये पूरा मामला
महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में सामूहिक विवाह कार्यक्रम भले ही संपन्न हो गया हो लेकिन इसने कई सवाल भी अपने पीछे छोड़ दिये हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर (महराजगंज): हर बार चर्चाओं में रहने वाले महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर ब्लाॅक में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम मंगलवार को सकुशल संपन्न तो हो गया लेकिन अपने पीछे कुछ सवाल भी छोड़ गया।
कार्यक्रम में मंच पर अतिथियों के बैठने का प्रबंध रहा जबकि मंच के ठीक नीचे मां सरस्वती की प्रतिमा सम्मान को तरसती नजर आ रही थी। यही नहीं प्रतिमा के समक्ष लोग खाकर पैकेट भी फेंक दे रहे थे। मंच की शोभा बढ़ा रहे नेता भी इससे अनजान बने रहे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में सामूहिक शादियों का लक्ष्य तय, जानिये कितने आवेदन मिले
यह रहे मंचासीन
मंच के ऊपर बीडीओ नौतनवा डॉ चंद्रशेखर कुशवाहा, एडीओ चंदन पांडे समेत अन्य अतिथिगण बैठे थे। जबकि इसी मंच के नीचे मां सरस्वती का प्रतिमा पड़ी थी। यह प्रतिमा सम्मान को तरस रही थी। प्रतिमा के आसपास खाने के पैकेट और कूड़े करकट फैंके हुए थे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: वर-वधू बने भाई-बहन पर बड़ा एक्शन, दो अफसर भी नपे, जानिये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से जुड़े अपडेट
38 जोड़ों का विवाह सम्पन्न
लक्ष्मीपुर ब्लॉक में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 38 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। इसमें 20 बौद्ध, 14 हिन्दू, एक मुस्लिम जोड़े शादी के बंधन में बंधे।
मुस्तैद रही पुलिस
पिछले सामूहिक विवाह समारोह में खाने को लेकर हुए मारपीट की घटना के बाद इस बार पुलिस सुरक्षा को लेकर खासा प्रबंध किया गया था। चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर समेत महिला सिपाही भी यहां मौजूद रही।