सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने दिखाई अनोखी प्रतिभा, जानें किसे मिला स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार
जनपद के भागीरथपुर स्थित बीके पब्लिक स्कूल में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अनोखी प्रतिभा पर इन्हें अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर (महराजगंज): भागीरथपुर स्थित बीके पब्लिक स्कूल में वार्षिक प्रगति रिपोर्ट के आधार पर उच्च उपलब्धि प्राप्त बच्चों को प्रत्येक कक्षा क़े रैंक के क्रम में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि एसएसबी जोगियाबारी के 66वीं वाहिनी निरीक्षक जाकिर अली रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती क़े चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
यह भी पढ़ें |
धानी में 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' उत्सव में दिखी छात्रों की प्रतिभा, जानिये कार्यक्रम की खास बातें
बच्चों का किया उत्साहवर्धन
प्रबंधक संजीव राय ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। उन्होंने सभी कक्षा तक क़े विद्यार्थियों में प्रथम स्थान प्राप्त पाए विद्यार्थियों को रैंजर साईकिल, द्वितीय स्थान प्राप्त को सीलिंग फैन तथा तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को बैग देकर उत्साह वर्धन किया।
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर घोषित
पुरस्कार वितरण समारोह में सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराने वालों में साक्षी पाण्डेय, हर्षिता पाठक, कृतिका यादव, गरिमा सिंह को स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर चुना गया।
यह भी पढ़ें |
बच्चों ने किए रंगारंग प्रोग्राम, जानें किस अनोखी प्रतिभा को मिला ये बड़ा सम्मान
टॉपर्स बच्चों के नाम
प्रथम स्थान प्राप्त टापरों मे अर्सलान खान, कीर्ति पाण्डेय, शिवानी सिंह, साबिर खान, मो. अहमद खान, सबीना खातून, साक्षी पाण्डेय, शिवम् यादव, राज यादव, चंचल चौधरी, अमिश खान, श्रेया पाठक, आदित्य पटेल, सचिन यादव, अमन चौहान, माहि मौर्या, शाइस्ता बनो, सोनू यादव तथा अजीत को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे उपस्थित
इस अवसर पर प्रबंधक संजीव राय, प्रिंसिपल पीके श्रीवास्तव, बलमीत सिंह, अशोक यादव, पूनम मौर्या, सबा खातून, अरविन्द त्रिपाठी समेत सभी शिक्षक मौजूद रहे।