लखनऊ में दिनदहाड़े गोली कांड.. मां की मौत, बेटा गंभीर
उत्तर प्रदेश की राजधानी की वीवीआईपी कॉलोनी में दिनदहाड़े एक महिला और उसके बेटे को गोली मारी गई। गोलीबारी में महिला की मौत हो गई है, जबकि बेटे की हालत गंभीर है। लखनऊ पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लखनऊ: एक बेटे ने हथौड़े से कूचकर अपनी मां की हत्या कर दी और गोली लगने से घायल बेटा ट्रामा सेंटर में भर्ती है। बताया जा रहा है कि मरने वाली महिला पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के ओएसडी की दूसरी पत्नी है जबकि हत्यारोपी उसकी पहली पत्नी का बेटा है। अभी ये बात साफ नहीं हो सकी कि बेटे को गोली कैसे लगी। वारदात की चश्मदीद गवाह बेटी अंतरा ने बताया कि मां को बचाने के लिए उसने अपने एक दोस्त को बुलाया था, जिसके साथ हाथापाई के दौरान भाई को गोली लग गई। अंतरा आरसी मिश्रा की दूसरी पत्नी से बेटी है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
जानकारी के मुताबिक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय के ओएसडी आरसी मिश्र की पहली पत्नी के मरने के बाद उन्होंने सुनीता मिश्रा से दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी से उनके दो बेटे हैं मनोज और विनोद। मनोज आईआरएस है और मुम्बई में तैनात है वहीं विनोद जबलपुर में सीएजी ऑफिस में ऑडिट अफसर है। विनोद आज गोमतीनगर स्थित अपने घर आया जहां उसकी सौतेली मां से कहासुनी हो गई।
इसी दौरान उसने सुनीता को हथौड़े से मारकर लहूलुहान कर दिया। घर में मौजूद बेटी ने मां को बचाने के लिए अपने दोस्त को फोन करके बुलाया। भाई और दोस्त के बीच हाथापाई हुई और भाई को गोली लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटे को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां मां की मौत हो गई और बेटे का इलाज चल रहा है। अंतरा के दोस्त को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।
पड़ोसियों के मुताबिक आरसी मिश्रा मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। हत्या की वजह प्रॉपर्टी के लिए विवाद बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: पत्नी, बच्चों को मार कर आत्महत्या की