UP Board Exam: हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे 3 छात्र दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा देने के लिए मोटरसाइकिल से परीक्षा केंद्र पर जा रहे तीन छात्र दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


शाहजहांपुर :उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा देने के लिए मोटरसाइकिल से परीक्षा केंद्र पर जा रहे तीन छात्र दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई ने बृहस्पतिवार को बताया कि मिर्जापुर थानाक्षेत्र के भूड़ा गांव के छात्र नदीम, तौसीफ तथा इजरान परीक्षा देने के लिए मोटरसाइकिल से कलान जा रहे थे जहां एक विद्यालय में उनका परीक्षा केंद्र था।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

उन्होंने बताया कि थरिया गांव के पास एक बोलेरो जीप ने सामने से उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसके चलते तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जबकि बोलेरो जीप का चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया और अब उसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश: देवरिया के एक स्कूल में झूला झूलते समय गिरने से छात्र की मौत

 










संबंधित समाचार