उत्तर प्रदेश: देवरिया के एक स्कूल में झूला झूलते समय गिरने से छात्र की मौत
उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर में एक स्कूल में मंगलवार की दोपहर में झूला झूलते समय एक छात्र नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर में एक स्कूल में मंगलवार की दोपहर में झूला झूलते समय एक छात्र नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार मिश्र ने मंगलवार को बताया कि शहर के भुजौली कालोनी निवासी राजीव सिंह का बेटा अंश प्रताप सिंह (12) स्कॉलर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राघव नगर, थाना कोतवाली जिला देवरिया में सातवीं का छात्र था।
यह भी पढ़ें |
UP Board Exam: हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे 3 छात्र दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल
उन्होंने बताया कि मंगलवार की दोपहर भोजनावकाश के दौरान अंश स्कूल परिसर में लगे झूले पर झूल रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और झूले से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।
थाना प्रभारी मिश्र के अनुसार महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत