गाजियाबाद को जल्द मेट्रो दिलाने के प्रयास तेज, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मिले सांसद अनिल अग्रवाल और जिलाधिकारी

डीएन ब्यूरो

गाजियाबाद वासियों को नये साल में मेट्रो का तोहफा दिलाने के लिये राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल और गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट..

सांसद अनिल अग्रवाल, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और डीएम गाजियाबाद रितु माहेश्वरी
सांसद अनिल अग्रवाल, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और डीएम गाजियाबाद रितु माहेश्वरी


नई दिल्ली: गाजियाबाद वासियों को नये साल में नई मेट्रो लाइन का तोहफा दिलाने के लिये राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल ने इसके लिये अपने प्रयास तेज कर दिये है। सांसद अग्रवाल और गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को इस बाबत केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की और जनहित में मेट्रो की पेंडिंग डीपीआर को जल्द अनुमोदित करने की अपील की।

केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी गाजियाबाद की नई मेट्रो लाइन के डीपीआर को जल्द अप्रूवल दिलाने का आश्वासन सांसद और जिलाधिकारी को दिया।

 

यह भी पढ़ें | Delhi-NCR में मेट्रो के नए कॉरिडोर को लेकर क्या है सरकार का रोडमैप?

 

इस मुलाकात के बाद डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने मेट्रो का काम तो शुरू कराया लेकिन भारत सरकार से इसका डीपीआर अप्रूव नहीं कराया, जो एक बड़ी चूक थी। इसी डीपीआर को मंजूरी दिलाने के लिये गाजियाबाद की जिलाधिकारी और गाजियाबाद विकास प्राधिकारण (जीडीए) की उपाध्यक्ष रितु माहेश्वरी के साथ शहरी विकास मंत्री से मुलाकात की गयी और डीपीआर को मंजूरी देने की अपील की गयी। उन्होंने कहा कि हम पूरे प्रशासन के साथ इस कार्य को पूरा कराने में जुटे हैं, ताकि गाजियाबाद के लोगों को नये साल में एक और मेट्रो का तोहफा मिल सके। सांसद ने कहा कि मंत्री ने उनको जल्द डीपीआर मंजूरी के लिये आश्वस्त किया है। 

 

यह भी पढ़ें | राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 31 दिसम्बर की रात बाहर निकलना रहेगा बंद

 

गाजियाबाद की डीएम और जीडीए उपाध्यक्ष रितु माहेश्वरी ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि वर्तमान समय में दिलशाद गार्डन से गाजियाबाद के नये बस अड्डे के बीच मेट्रो लाइन का काम चल रहा है लेकिन भारत सरकार से इसके डीपीआर को मंजूरी नहीं मिली है, जिसके लिये आज शहरी विकास मंत्री से मुलाकात की गयी। मंत्री ने जल्द इसको मंजूरी दिलाने के लिये हमें आश्वस्त किया है। 










संबंधित समाचार