मप्र : भाजपा ने अटेर विधानसभा के दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की
सत्तारूढ़ भाजपा ने बुधवार को आरोप लगाया कि असामाजिक तत्वों ने हाल के चुनावों में मध्यप्रदेश के भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र में दो मतदान केंद्रों पर कब्जा कर लिया था, जिन पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने पुनर्मतदान की मांग की है।
भोपाल: सत्तारूढ़ भाजपा ने बुधवार को आरोप लगाया कि असामाजिक तत्वों ने हाल के चुनावों में मध्यप्रदेश के भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र में दो मतदान केंद्रों पर कब्जा कर लिया था, जिन पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने पुनर्मतदान की मांग की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भाजपा के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि तीन दिसंबर को बूथ संख्या 11 और 12 (खादीत में) पर होने वाली मतगणना रोक दी जाए और पुनर्मतदान का आदेश दिया जाए।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh Political Crisis: आज सुप्रीम कोर्ट पर रहेगी सबकी निगाहें, क्या बच पाएगी कमलनाथ की सरकार?
प्रवक्ता ने दावा किया कि असामाजिक तत्वों द्वारा बूथ कब्जे के 'सबूत' चुनाव आयोग को सौंपे गए हैं।
मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए एकल चरण का चुनाव 17 नवंबर को हुआ था।
यह भी पढ़ें |
मध्य प्रदेश: स्थानीय निकायों के चुनाव को लेकर 'रिव्यू पिटीशन' दाखिल करेगी शिवराज सरकार