Mulayam Singh Yadav Health Update: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता पहुंचे मेदांता अस्पताल, मुलायम सिंह की सेहत का जाना हाल

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है। गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह का इलाज जारी है। कई नेता उनका हाल जानने के लिये अस्पताल पहुंच रहे है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुलायम सिंह यादव का हाल जानने अस्पताल पहुंचे राजनाथ सिंह
मुलायम सिंह यादव का हाल जानने अस्पताल पहुंचे राजनाथ सिंह



नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। सीसीयू में भर्ती मुलायम सिंह जीवन रक्षक दवाओं पर बताये जा रहे हैं। मुलायम सिंह की सेहत का हाल जानने के लिये कई नेता मेदांता अस्पताल पहुंच रहे है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव को देख फफक कर रो पड़ा सपा कार्यकर्ता, मुलायम सिंह की हालत स्थिर, इलाज जारी

शुक्रवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मेदांता अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने यूपी के तीन बार के मुख्यमंत्री रहे चुके मुलायम सिंह यादव का हाल जाना। इस मौके पर राजनाथ सिंह के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनसीसी आरडीसी 2024 का किया दौरा

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव की सेहत स्थिर, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के बाहर नेताओं-समर्थकों का जमावड़ा, देश भर में दुआओं का दौर जारी

राजनाथ सिंह ने ट्विट कर कहा “गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल जाकर, आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, श्री मुलायम सिंह यादव जी की सेहत और कुशल क्षेम की चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वे जल्द से जल्द स्वस्थ हों”।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, डिंपल यादव भी नेताजी की सेहत को लेकर लगातार डॉक्टरों के संपर्क में बने हुए हैं। अखिलेश यादव परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली में ही मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें | Corona Virus Outbreak: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होली के किसी कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल

राजनाथ सिंह के अलावा शुक्रवार को यूपी के डिप्‍टी सीएम बृजेश पाठक ने भी मेदांता पहुंचकर मुलायम सिंह यादव का हाल जाना। उन्‍होंने कहा कि यूपी सरकार नेताजी की सेहत को लेकर चिंतित है।

बृजेश पाठक ने कहा कि यूपी सरकार हर मदद के लिए तैयार है। उन्होंने डॉक्‍टरों और परिवार के सदस्‍यों से बात की। विश्‍वास जताया कि बहुत जल्‍द मुलायम सिंह यादव स्‍वस्‍थ होंगे।

सपा संरक्षक की तबियत में सुधार के लिए उनके पैतृक गांव सैफई समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में विशेष प्रार्थनाएं और दुआएं की जा रही हैं।










संबंधित समाचार