मुंबई: उद्धव ठाकरे ने अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद से की मुलाकात

डीएन ब्यूरो

यूपी के अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद शनिवार को उद्धव ठाकरे से मिलने मुंबई पहुंचे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अवधेश प्रसाद उद्धव ठाकरे से मिले
अवधेश प्रसाद उद्धव ठाकरे से मिले


मुंबई: यूपी के अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद  शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने मुंबई पहुंचे । इस दौरान आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी  के सांसद धर्मेंद्र यादव, विधायक अबू आसिम आजमी और रईस शेख भी मौजूद रहे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस अवसर पर उद्धव ठाकरे ने अवधेश प्रसाद व धर्मेंद्र यादव का किया जोरदार स्वागत।

यह भी पढ़ें | मुंबई: बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर शिवसेना के दोनों गुट आमने-सामने

जानकारी के अनुसार शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने एसपी सांसद अवधेश प्रसाद से मिलने की इच्छा जताई थी। महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबु आज़मी सपा सांसद को अवधेश प्रसाद को लेकर मातोश्री पहुंचे।

मातोश्री में अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के साथ उद्धव ठाकरे की मुलाकात पर अबू आजमी ने कहा कि कल जब यूपी के सभी सांसदों का हम स्वागत कर रहे थे तो उद्धव ठाकरे ने अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद और धर्मेंद्र यादव से मिलने की इच्छा जताई थी। इसलिए आज मातोश्री पर उन्हें मिलाने लाया था। इसके अलावा कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें | राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण अभी नहीं मिला: उद्धव

उद्धव ठाकरे से हुई मुलाकात के बाद अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई है। अवधेश प्रसाद ने कहा कि अयोध्या में हम कैसे चुनाव जीते? वह यह जानना चाहते थे। अयोध्या में बीजेपी ने राम मंदिर बनाया। नारा दिया 'जो राम को लाए हैं... हम उनको लाएंगे। उसके बाद भी अयोध्या की जनता ने बीजेपी को रिजेक्ट कर दिया। वह उद्धव ठाकरे उनसे यह समझना चाहते थे।










संबंधित समाचार