Mumbai: विपक्षी दलों के गठबंधन की बैठक से पहले MVA नेताओं ने की पुलिस आयुक्त से मुलाकात, जानिये क्या हुई बात

डीएन ब्यूरो

महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के नेताओं ने यहां 31 अगस्त और एक सितंबर को प्रस्तावित विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) की बैठक से पहले मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर से मुलाकात की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

एमवीए नेताओं ने मुंबई पुलिस आयुक्त से की मुलाकात
एमवीए नेताओं ने मुंबई पुलिस आयुक्त से की मुलाकात


मुंबई: महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के नेताओं ने यहां 31 अगस्त और एक सितंबर को प्रस्तावित विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) की बैठक से पहले मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर से मुलाकात की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  फणसलकर से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने संवाददाताओं से कहा कि उनके प्रतिनिधिमंडल ने विपक्षी गठबंधन की बैठक से पहले सुरक्षा तैयारियों पर चर्चा की, जिसमें विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित शीर्ष विपक्षी नेता शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें | चार राज्यों के चुनाव के नतीजों का ‘इंडिया’ गठबंधन पर प्रभाव को लेकर शरद पवार का बड़ा बयान

दानवे के अलावा, प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले, कांग्रेस की मुंबई इकाई की प्रमुख वर्षा गायकवाड़ और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता अनिल देसाई सहित कई अन्य नेता शामिल थे।

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की पहली बैठक जून में पटना में और दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में हुई थी। 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दलों ने मिलकर यह गठबंधन बनाया है।

यह भी पढ़ें | Monsoon Session: मानसून सत्र में केंद्र सरकार को घेरने के लिये ‘इंडिया’ गठबंधन ने बनाई ये खास रणनीति

सूत्रों ने बताया कि मुंबई में गठबंधन की बैठक के दौरान इसके लोगो का अनावरण किए जाने की संभावना है।










संबंधित समाचार