शिवसेना नेता संजय राउत से ईडी अधिकारियों की पूछताछ, जानिये आखिर क्या है मामला
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों का दल रविवार सुबह मुंबई उपनगर के भांडुप इलाके में शिवसेना सांसद संजय राउत के घर पहुंचा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़
मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों का दल रविवार सुबह मुंबई उपनगर के भांडुप इलाके में शिवसेना सांसद संजय राउत के घर पहुंचा। ईडी अधिकारी आज सुबह 7 बजे से संजय राउत से पूछताछ कर रहे हैं। राउत से यह पूछताछ 1034 करोड़ रुपये के पात्रा चाल घोटाले में हो रही है।
संजय राउत पात्रा चाल घोटाले में जांच के दायरे में हैं और उन पर जांच में सहयोग न करने का आरोप है। ईडी अधिकारी पूछताछ के अलावा उनके घर की तलाशी ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Sanjay Raut: ईडी ने संजय राउत को किया गिरफ्तार, 11.5 लाख रुपये नकद जब्त
बताया जा रहा है कि संजय राउत गिरफ्तार किए जा सकते हैं। उन्हें पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर ले जाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Political Crisis: संजय राउत का बड़ा ऐलान, यदि विधायक चाहते हैं तो हम महाविकास अघाड़ी गठबंधन से अलग होने को तैयार
सूत्रों ने बताया कि ईडी के समन की अनदेखी और पूछताछ के लिए श्री राउत ईडी कार्यालय नहीं पहुंचने पर आज सुबह केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारियों के साथ केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों का दल शिवसेना नेता के घर पहुँचा।