Maharashtra: बंबई हाई कोर्ट की औरंगाबाद खंडपीठ में बिहार से आया फोन, कहा- मैंने कोर्ट में बम रख दिया, जानिये क्या हुआ आगे
बंबई उच्च न्यायालय की औरंगाबाद खंडपीठ के भवन परिसर में बम होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तलाशी ली जो बाद में अफवाह निकली। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
औरंगाबाद, 15 फरवरी (भाषा) बंबई उच्च न्यायालय की औरंगाबाद खंडपीठ के भवन परिसर में बम होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तलाशी ली जो बाद में अफवाह निकली। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष को मंगलवार शाम करीब पौने पांच बजे बिहार से धमकी भरा फोन आया।
उन्होंने बताया, “फोन करने वाले ने कहा कि मैंने पैसे दे दिए हैं और मेरा काम नहीं हो रहा है। इसलिए मैंने उच्च न्यायालय में बम रख दिया।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में दहशत: स्कूलों के बाद अब 2 अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
अधिकारी ने बताया कि पुंडलिक नगर थाने की टीम और बम पड़ताल एवं निरोधक दस्ते ने उच्च न्यायालय भवन पहुंचकर सघन तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने बताया कि टीमों ने इमारत की दो मंजिलों, उसके पिछले हिस्से और उच्च न्यायालय के पार्किंग क्षेत्र की तलाशी ली।
पुंडलिक नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अब तक कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया है।
भाषा जितेंद्र नरेश
यह भी पढ़ें |
Bomb Threat: एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस टीम मौके पर
नरेश