Mumbai Marathon: मुंबई मैराथन के ब्रांड दूत बने मेब केफलेजिगी
एथेंस ओलंपिक 2004 के रजत पदक विजेता और लंबी दूरी के जाने माने धावक मेब केफलेजिगी को रविवार को 19वीं टाटा मुंबई मैराथन का ब्रांड दूत नियुक्त किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: एथेंस ओलंपिक 2004 के रजत पदक विजेता और लंबी दूरी के जाने माने धावक मेब केफलेजिगी को 19वीं टाटा मुंबई मैराथन का ब्रांड दूत नियुक्त किया गया।
यह विश्व एथलेटिक्स की ‘गोल्ड लेबल’ की रेस है और प्रोकैम इंटरनेशनल इसका प्रमोटर है।
यह भी पढ़ें |
नंदिनी गुप्ता बनीं 'फेमिना मिस इंडिया विश्व' की विजेता, जानिये उनके बारे में ये खास बातें
एरीट्रिया में जन्में अमेरिकी केफलेजिगी ने उस समय इतिहास रचा था जब वह ओलंपिक पदक (2004), न्यूयॉर्क सिटी मैराथन (2009) और बोस्टन मैराथन (2014) जीतने वाले पहले धावक बने थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वह 2009 में 1982 के बाद न्यूयॉर्क मैराथन जीतने वाले पहले अमेरिकी भी बने। वह अपने करियर में कुल आठ बार न्यूयॉर्क मैराथन में शीर्ष 10 में शामिल रहे।
यह भी पढ़ें |
राम करण यादव ने मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार संभाला
टाटा मुंबई मैराथन को रविवार को एतिहासिक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से हरी झंडी दिखाई जाएगी।