वर्कफोर्स से जूझ रही मुंबई पुलिस, राज्य सरकार ने सुझाया ये उपाय, जानें कैसे होगी परेशानी कम
मुंबई पुलिस बल में सिपाहियों की कमी को दूर करने के मकसद से राज्य सरकार ने महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम (एमएसएससी) से तीन हजार कर्मियों को लेने की मंजूरी दी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई, 25 जुलाई (भाषा) मुंबई पुलिस बल में सिपाहियों की कमी को दूर करने के मकसद से राज्य सरकार ने महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम (एमएसएससी) से तीन हजार कर्मियों को लेने की मंजूरी दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य के गृह मंत्रालय ने इस बाबत सोमवार को एक आदेश जारी किया है।
आदेश में उल्लेख किया गया कि मुंबई पुलिस बल दिन प्रति दिन के कार्य के लिए जनबल की कमी का सामना कर रहा है क्योंकि सिपाहियों के लिए स्वीकृत 40,626 पदों में से 10 हजार पद खाली पड़े हुए हैं।
जनवरी 2021 में राज्य सरकार के एक आदेश के बाद मुंबई पुलिस ने सिपाहियों के 7,076 और चालक के 994 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी।
यह भी पढ़ें |
नौकरी का झांसा देकर करते थे लोगों से ठगी, अब ऐसे हुआ पूरे गैंग का पर्दाफाश, पढ़ें ये जरूरी खबर
आदेश के मुताबिक, ये कर्मी दो वर्ष के कठोर प्रशिक्षण के बाद बल में शामिल किए जाएंगे।
इन पदों के भरने के बाद भी तीन हजार कर्मियों की कमी है।
इन पदों को भरने के लिए मुंबई पुलिस आयुक्त ने राज्य के गृह विभाग से एमएसएससी से तीन हजार कर्मी देने का आधिकारिक अनुरोध किया था।
आदेश में बताया गया कि अनुरोध मंजूर करते हुए राज्य सरकार ने 11 महीने की अवधि के लिए एमएसएससी से तीन हजार कर्मियों को देने पर मंजूरी प्रदान कर दी है।
यह भी पढ़ें |
सलमान खान को धमकी भरा मेल, ब्रिटेन में भारतीय छात्र के खिलाफ एलओसी जारी, जानें पूरा मामला
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश