नौकरी का झांसा देकर करते थे लोगों से ठगी, अब ऐसे हुआ पूरे गैंग का पर्दाफाश, पढ़ें ये जरूरी खबर
मुंबई पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इन्होंने एक व्यक्ति से 11 लाख रुपये से अधिक की ठगी की थी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: मुंबई पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इन्होंने एक व्यक्ति से 11 लाख रुपये से अधिक की ठगी की थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पुलिस की साइबर अपराध इकाई ने आरोपियों को महाराष्ट्र के पुणे और अमरावती जिलों के विभिन्न हिस्सों से पकड़ा।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने पिछले साल दिसंबर में एक ‘जॉब पोर्टल’ पर अपना ‘रिज्यूमे’ अपलोड किया था और उसकी जानकारी का उपयोग करके आरोपियों ने उससे संपर्क किया तथा कुछ पैसे कमाने के लिए कुछ यूट्यूब चैनलों की सदस्यता लेने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता को उसके टेलीग्राफ खाते पर दो लिंक भी भेजे और दावा किया कि अगर उसने इस पर अपना पंजीकरण कराया तो उसका पैसा दोगुना हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि एक बार जब पीड़ित ने अपना पंजीकरण कराया, तो आरोपी उसके खाते में कुछ पैसे जमा किए। इसके बाद पीड़ित को मुंबई पुलिस के लोगो वाला एक प्रमाण पत्र मिला, जिसमें कहा गया था कि उसका खाता फर्जी है और उस खाते से लेन-देन को बंद कर दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता से कहा गया कि जब तक वह आरोपी को कुछ राशि का भुगतान नहीं करता तब तक वह अपने खाते से पैसे नहीं निकाल पाएगा।
यह भी पढ़ें |
Crime in Mumbai: मुंबई के रेस्टोरेंट में बम होने की झूठी खबर देने वाला शख्स गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पीड़ित से तीन जनवरी तक विभिन्न लेन-देन में 11.43 लाख रुपये की ठगी की गई, जिसके बाद उसने पिछले महीने पुलिस से संपर्क किया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, चेकबुक जब्त किए हैं।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 420 (धोखाधड़ी) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।