Lata Mangeshkar: सुर कोकिला लता मंगेशकर अभी भी ICU में, डॉक्टर बोले- ठीक होने के लिये दुआ करें

डीएन ब्यूरो

देश की जानी-मानी सिंगर और सुर कोकिला लता मंगेशकर का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और मुंबई के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। इस बीच डॉक्टर ने लता मंगेशकर के लिये दुवाएं करने की अपील की है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

लता मंगेशकर इलाज के लिये अस्पताल में हैं भर्ती (फाइल फोटो)
लता मंगेशकर इलाज के लिये अस्पताल में हैं भर्ती (फाइल फोटो)


मुंबई: लाखों दिलों की धड़कन और देश की मशहूर गायिका स्वर कोकिला लता मंगेशकर इन दिनों स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रही है। मुंबई के अस्पताल में उनका इलाज जारी है। लता मंगेश्कर अब भी इलाज के लिये ICU में भर्ती हैं। इस बीच लता की सेहत पर नजर रख रहे डॉक्टर ने कहा कि उनका इलाज जारी। डॉक्टर ने लता मंगेशकर के फैंस से उनके ठीक होने के लिये दुआ करने की अपील की है।  

यह भी पढ़ें | Lata Mangeshkar: सुर कोकिला लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार, जानिये उनकी सेहत से जुड़ा पूरा अपडेट

देश की दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर 8 जनवरी को कोरोना संक्रमित पाई गई थीं और तभी से वो हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उनके फैंस तभी से लता मंगेशकर के जल्द से जल्द सेहतमंद होने की दुआएं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Lata Mangeshkar Corona Positive: मशहूर गायिका लता मंगेशकर कोरोना पॉजीटिव, आईसीयू में भर्ती

लता मंगेशकर के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने सिंगर की सेहत के बारे में एक बार फिर से करोड़ों फैंस संग जानकारी साझा की है। डाक्टर ने कहा कि लता जी अभी भी आईसीयू में हैं। उनका इलाज अभी भी चल रहा है. इसके अलावा और कुछ नहीं बता सकता। सिर्फ उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना करें।










संबंधित समाचार