Mumbai Pollution: नगर निकाय ने मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए पैनल का किया गठन

डीएन ब्यूरो

मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण और खराब वायु गुणवत्ता की समस्या के मद्देनजर नगर निकाय ने एक पैनल का गठन किया है जो धूल पर नियंत्रण के लिए उठाए जा सकने वाले कदमों को लेकर सुझाव देगा।

मुंबई में वायु प्रदूषण (फ़ाइल)
मुंबई में वायु प्रदूषण (फ़ाइल)


मुंबई: मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण और खराब वायु गुणवत्ता की समस्या के मद्देनजर नगर निकाय ने एक पैनल का गठन किया है जो धूल पर नियंत्रण के लिए उठाए जा सकने वाले कदमों को लेकर सुझाव देगा।

यह भी पढ़ें | Mumbai: मुंबई में बेमौसम बारिश ने लोगों का जीना किया मुश्किल, जानें ताजा हालात

एक आधिकारिक बयान में रविवार को बताया गया कि अतिरिक्त नगर आयुक्त (पश्चिमी उपनगर) संजीव कुमार की अध्यक्षता में सात सदस्यों वाली समिति धूल नियंत्रण संबंधी कदमों को लेकर सुझाव देगी, जिसे बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) के क्षेत्रों में एक अप्रैल से सख्ती से लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | मुंबई इमारत में लगी भीषण आग, आसमान में फैला धुएं का गुबार, 30 घंटे बाद काबू पाया गया,जानिये पूरा मामला

नगर निगम के आयुक्त आई एस चहल द्वारा दिए गये निर्देशानुसार पैनाल सात दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।










संबंधित समाचार