तबादले की मांग करने वाले दिल्ली नगर निगम के शिक्षकों को नए स्कूल सौंपे गए
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के उन 50 प्रतिशत से अधिक शिक्षकों का तबादला कर नए स्कूल सौंपे गए हैं, जिन्होंने नई ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से तबादले की मांग की थी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के उन 50 प्रतिशत से अधिक शिक्षकों का तबादला कर नए स्कूल सौंपे गए हैं, जिन्होंने नई ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से तबादले की मांग की थी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एमसीडी के शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से तबादले संबंधी आवेदन सितंबर में आमंत्रित करना शुरू किया था।
अधिकारी ने बताया कि विभाग को लगभग 3,000 आवेदन प्राप्त हुए और एमसीडी स्कूल के 99 प्रधानाचार्यों सहित 1,649 शिक्षकों का तबादला किया गया।
यह भी पढ़ें |
Delhi: अब प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के शिक्षक बनेंगे 10वीं के छात्र, दिल्ली सरकार ने बनाई यह योजना
एमसीडी के शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, “सभी प्रधानाचार्यों/शिक्षकों (प्राथमिक)/शिक्षक (नर्सरी) को निर्देश दिया जाता है कि वे पांच जून को औपचारिक रूप से कार्यमुक्त होने और कार्यभार ग्रहण करने के लिए जोनल डीडीई को रिपोर्ट करें।”
यह एक आरंभिक योजना का हिस्सा था और उम्मीद है कि इसे सभी विभागों में अपनाया जाएगा।
अधिकारी ने बताया, “हमने शिक्षा प्रणाली में एक आरंभिक योजना शुरू की और हमें तबादलों के लिए 3,000 आवेदन प्राप्त हुए। शिक्षकों और प्रधानाचार्यों से 3,000 आवेदन प्राप्त करने के बाद, हम प्रधानाध्यापकों सहित 1,649 शिक्षकों का तबादला करने में सक्षम रहे।”
यह भी पढ़ें |
दिल्ली: डूटा शिक्षकों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
उन्होंने बताया, “निष्पक्षता सुनिश्चित करने और कर्मचारियों के कल्याण को प्राथमिकता देने के लिए तबादला प्रक्रिया में कड़े मानदंड निर्धारित किए गए हैं, जिनका उपयोग समिति प्रत्येक आवेदन का मूल्याकंन करने के लिए करती है।”