Murder in Delhi: लाखों की चोरी, विरोध करने पर मालिक की चाकू गोदकर हत्या

डीएन ब्यूरो

दक्षिणी पूर्वी जिले के मीठापुर स्थित सिंधू फार्म रोड पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद मकान मालिक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। जब मकान मालिक ने चोरी का विरोध किया तो आरोपितों ने चाकू से ताबड़तोड़ तीन वार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मृतक मकान मालिक
मृतक मकान मालिक


नई दिल्ली: अज्ञात बदमाशों ने दक्षिणी पूर्वी जिले के मीठापुर स्थित सिंधू फार्म रोड पर एक घर के अंदर घुसकर लाखों रुपये का सामान और नकदी चोरी कर ली। जब मकान मालिक ने विरोध किया तो आरोपितों ने उनके पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी। बदमाश वारदात के बाद पीड़ित को लहूलुहान अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। जब पुलिस को सूचना मिली, व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस की मुताबिक 64 वर्षीय दयाराम यादव अपने दो बेटों के साथ मीठापुर सिंधू फार्म रोड पर रहते थे। वह ओखला में एक कंपनी में सुपर वाइजर के तौर पर काम करते थे। मकान की एक मंजिल पर बड़ा और दूसरी पर छोटा बेटा रहता है, जबकि दयाराम ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे। सुबह दयाराम लहूलुहान हालत में मकान के गेट मिले। स्वजन ने पुलिस को सूचना देकर तुरंत उन्हें नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चोरी के बाद चाकू से ताबड़तोड़ वार करके की हत्या

यह भी पढ़ें | Crime In Delhi: दिल्ली के त्रिलोकपुरी में व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या

पुलिस ने मकान के अंदर छानबीन की तो सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी का भी लाक टूटा हुआ था। पुलिस ने अंदेशा जताया कि अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मकान के अंदर से लाखों रुपये के आभूषण, नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर रखा है। पुलिस का मानना है कि चोरी का विरोध करने पर आरोपितों ने दयाराम की पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि दो से अधिक बदमाशों ने वारदात की है।

ग्राउंड फ्लोर पर ताला लगा देख अंदर घुसे चोर

दयाराम के मकान की दोनों मंजिल पर जाने के लिए साइड से सीढ़ियां बनी हुई है। जबकि ग्राउंड फ्लोर में आने जाने के दो रास्ते हैं। इनमें सड़क की तरफ का मुख्य रास्ता और दूसरा सीढ़ियों की तरफ से फ्लोर के अंदर जाता है। ग्राउंड फ्लोर का ताला बाहर से लगा हुआ था। इसके अलावा सीढ़ियों गेट पर भी ताला लगा था। दयाराम ने ग्राउंड फ्लोर के अंदर जाने वाले सीढ़ियों के गेट को लॉक नहीं किया था। आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने सोचा कि मकान के अंदर कोई नहीं है। इसी वजह से वह सीढ़ियों के गेट का ताला तोड़कर ग्राउंड फ्लोर के अंदर घुसे। यहां पर पहले से ही दयाराम मौजूद थे।

यह भी पढ़ें | Delhi Murder: दिल्ली में चाकूबाजी, युवक के सीने पर चाकू पर किया कई वार

सीसीटीवी कैमरे खराब, दहशत में स्थानीय लोग

वहीं, घर में घुसकर चोरी और हत्या की वारदात के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं। कॉलोनीवासियों का कहना है कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि चोरों ने चोरी के बाद हत्या कर दी हो। स्थानीय निवासी रितेश ने कहा कि एरिया में सारे सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं। ऐसे में आरोपितों की पहचान करना भी मुश्किल होगा। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार