Murder In Prayagraj: बगीचे में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला
करछना के इसौटा गांव में मजदूरी करने वाले युवक की अधजली लाश बगीचे में मिलने से सनसनी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रयागराज: प्रयागराज जिले के करछना में रविवार सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां इसौटा गांव के बाग में एक अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की पहचान 30 वर्षीय देवी शंकर के रूप में हुई, जो शनिवार रात से लापता था।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, मृतक के पिता अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार शाम कुछ युवक उनके बेटे को गेहूं की मड़ाई के नाम पर घर से बुलाकर ले गए थे। रात में वह वापस आया, लेकिन कुछ देर बाद फिर घर से चला गया और फिर लौटकर नहीं आया।
बाग में मिला युवक का शव
इसके बाद, रविवार की सुबह जब परिवार वालों ने देवी शंकर की तलाश शुरू की, तो ग्रामीणों से जानकारी मिली कि बाग में एक अधजला शव पड़ा है। जब वे मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें |
Prayagraj Crime: बहन को पड़ोसी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख भड़का भाई, फावड़े से कर दी हत्या
रात में देखे गए तीन बाइक सवार
ग्रामीणों के अनुसार, रात में बागीचे से धुआं उठता देखा गया था। साथ ही उन्होंने बताया कि तीन बाइक सवार लोग वहां से निकलते भी दिखे थे। हालांकि, रात में किसी ने वहां जाकर जांच करने की हिम्मत नहीं की।
मुख्य आरोपी फरार
वहीं इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के ही सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें से छह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि मुख्य आरोपी छुट्टन सिंह फरार है।
यह भी पढ़ें |
UP News: यूपी पुलिस की महिला दारोगा के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में नया मोड़
पुलिस के मुताबिक देवी शंकर और छुट्टन सिंह के बीच पिछले एक साल से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसे लेकर दोनों में कई बार कहासुनी हो चुकी थी। इसी रंजिश को हत्या की वजह माना जा रहा है।
परिजनों ने पुलिस से की ये मांग
परिजनों ने पुलिस से मांग की कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बिना वे शव को अंतिम संस्कार के लिए नहीं उठाएंगे। दो घंटे की समझाइश के बाद पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि युवक को जिंदा जलाया गया या पहले उसकी हत्या कर दी गई थी।