मुजफ्फरपुर: मामूली विवाद में चिकन दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में चिकन दुकानदार की मामूली विवाद को लेकर पीट-पीटकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार शाम को एक चिकन दुकानदार की मामूली विवाद में पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। उसका शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। आरोप है कि कुछ लोग उसे बुलाकर ले गए थे, जहां उसकी जमकर पिटाई की, जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: सतारा में मामूली विवाद में नाबालिग की हत्या
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना सकरा थाना क्षेत्र की सांघोपट्टी गांव है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट
जानकारी के अनुसार चिकन की दुकान चलाने वाले एक अधेड़ शख्स का शव सड़क किनारे पड़ा दिखाई दिया। चिकन दुकानदार हरेंद्र राम की पड़ोस के गांव के ही 20-25 लोगों ने पैस के लेनदेन को लेकर पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया। उसके बाद आरोपी फरार हो गए। घटना से इलाके में तनाव फैल गया।
यह भी पढ़ें: युवक की पीट पीट कर हत्या मामले में एक आरोपी हिरासत में
जैसे ही इस घटना की जानकारी लोगों को हुई, इलाके में तनाव फैल गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि संघोपट्टी के रहने वाले 50 वर्षीय हरेंद्र राम का पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद कुछ लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। फिर उसे दुकान ले गए और उसकी हत्या कर दी। मृतक के गले में भी चोट के निशान देखे गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
Bihar Crime: नहीं थम रहे अपराध, मुजफ्फरपुर से सामने आई ये खौफनाक वारदात
परिजनों ने बताया कि उन्हें शाम को जानकारी मिली कि हरेंद्र राम की लाश सड़क किनारे पेड़ के निकट रखी हुई है। कुछ लोगों ने बताया कि कई लोग उन्हें बुलाकर ले गए थे और ले जाकर जमकर पिटाई कर दी थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस मामले को लेकर पड़ोस के गांव के ही कई लोगों को आरोपी बनाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही सकरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। शव को एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। वहीं परिजनों से मिली शिकायत के आधार पर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।