Nag Nagin की दर्दभरी प्रेम कहानी, नाग के लिए नागिन को मोहब्बत देख पसीज जाएगा दिल
भावनाएं सिर्फ इंसानों में ही नहीं बल्की बेज़ुबान जानवरों में भी होती है। इसी बात को साबित कर रही है ये नाग-नागिन की जोड़ी। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

शिवपुरी: भावनाएं सिर्फ इंसानों में ही नहीं बल्की बेज़ुबान जानवरों में भी होती है। इसी बात को साबित कर रही है ये नाग-नागिन की जोड़ी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के छतरी गांव में एक खेत में सफाई के दौरान जेसीबी की वजह से एक नाग की मौत हो गई और नागिन घायल हो गई। जिसके बाद नाग के शव के पास नागिन घंटों तक बैठी रही और उसे तांकती रही।
खबर फैलने के बाग गांव के लोग नाग नागिन के जोड़े को देखने आ उमड़े। स्थानीय लोगों ने नागिन को हटाने की भी कोशिश की, लेकिन नागिन वहां से हटने का नाम ही नहीं ले रही थी। जेसीबी ड्राइवर ने भी नागिन को वहां से हटाने की कोशिश की थी, लेकिन नागिन मौके पर फन फैलाए बैठी रही।
सर्प मित्र ने नागिन को हटाया
यह भी पढ़ें |
MP के इंदौर में अचानक ब्लास्ट, मौके पर मची अफरा-तफरी; जानें क्या है पूरा मामला
घंटों इंतज़ार के बाद जमीन के मालिक ने पास के कस्बे नरवर से सर्प मित्र सलमान पाठन को बुलाया। मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने नागिन को हटाने की कोशिश तो वह वहां से हट नहीं रही थी, फिर जैसे तैसे नागिन को वहां से हटाया गया।
इलाज में बाद जंगल में छोड़ा
नागिन को नाग के पास हटवाकर उसका प्राथमिक इलाज करवाया गया। इसके बाद सर्प मित्र ने नागिन को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया, जिससे वह वहां पर अपनी ज़िंदगी जी सके।
कई सालों से साथ थे नाग-नागिन
यह भी पढ़ें |
UP By-Election: फूलपुर में पार्टी से बगावत करने वाले नेता पर कांग्रेस ने लिया ये एक्शन
साथ ही सर्प मित्र सलमान पाठन बताया कि ये नाग-नागिन का जोड़ा 16-17 सालों से एक साथ है और नाग की मौत से नागिन को सदमा लगा है, इसलिए वो शव के पास बैठकर विलाप कर रही थी।
बता दें कि ठंड के मौसम में नाग अक्सर जमीन के नीचे बिल बनाकर रहते हैं, ऐसे में जब जेसीबी वहां से गुज़री तो जेसीबी का पंजा नाग को लग गया और नाग की मौत हो गई। घटना में नागिन भी घायल हो गई।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: