नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में 'हिट एंड रन' का मामला सामने आया है, जानिये पूरा मामला
महाराष्ट्र के नागपुर में तेज रफ्तार ऑडी कार ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। कार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत बावनकुले के नाम से रजिस्टर्ड है।पढ़िये डाइनामाइट नयूज की पूरी रिपोर्ट
नागपुर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में तेज रफ्तार ऑडी कार( Speedy car) ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। कार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) के बेटे संकेत बावनकुले (Sanket Bawankule) के नाम से रजिस्टर्ड है।
घटना 9 सितंबर को रात करीब 1 बजे की है। ऑडी कार (Audi Car) पहले एक कार से टकरा गई। फिर एक बाइक को टक्कर मारी। फिर भी कार रुकी नहीं और आगे जाकर मनकापुर में एक अन्य कार को टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें |
Shivnath Express: छत्तीसगढ़ में ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी शिवनाथ एक्सप्रेस
कार में सवार लोगों ने ऑडी का पीछा किया और मनकापुर पुल (Mankapur Bridge) के पास रोका। ऑडी में दो लोग सवार थे। उनकी पहचान अर्जुन हावरे और रोनित चित्तमवार के रूप में की गई। पुलिस ने अर्जुन हावरे को गिरफ्तार (Arrested) किया था। हालांकि, थोड़ी देर में उसे बेल भी मिल गई।
यह भी पढ़ें |
शख्स ने दी पुलिस को उप मुख्यमंत्री के घर में बम होने की सूचना, मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, कार में भाजपा नेता का बेटा संकेत बावनकुले भी बैठा था। हालांकि, FIR में उसका नाम नहीं है। पुलिस ने सिर्फ अर्जुन और रोनित को आरोपी बनाया है। अधिकारियों (Officials) का कहना है कि संकेत घटनास्थल (Scene of incident) पर मौजूद नहीं था।