Shivnath Express: छत्तीसगढ़ में ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी शिवनाथ एक्सप्रेस

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में शिवनाथ एक्सप्रेस में ट्रेन हादसा हो गया। महाराष्ट्र से नागपुर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पटरी से उतरी शिवनाथ एक्सप्रेस
पटरी से उतरी शिवनाथ एक्सप्रेस


छत्तीसगढ़: डोंगरगढ़ में मंगलवार की सुबह ट्रेन हादसा हो गया। शिवनाथ एक्सप्रेस के 5 डिब्बे अचानक पटरी से उतर जाने के कारण यह हादसा हुआ। हादसा तब हुआ जब शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन महाराष्ट्र से नागपुर जा रही थी।

रेलवे अधिकारियों ने अभी तक हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी नहीं दी है। हादसे के तुरंत बाद ही रेलवे के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई और उसके तुरंत बाद ही राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ-अयोध्या रेल मार्ग पर बाराबंकी में टला ट्रेन हादसा, गुजरने वाली थी सद्भावना एक्‍सप्रेस, जानिये पूरी घटना

यह भी पढ़ें | Lockdown in Nagpur: महाराष्ट्र में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, इस जगह आज से एक हफ्ते का लॉकडाउन लागू

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा बीती रात 3 बजकर 42 मिनट पर हुआ। डोंगरगढ़ यार्ड में ट्रेन के इंजन के बगल में दो बोगियों के पांच पहिये पटरी से उतर गए, जिसके बाद ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरते चले गए।

सभी यात्री सुरक्षित

यह भी पढ़ें | Acid Attack: पति ने बीच रास्ते में पत्नी पर किया तेजाब से हमला, इस तरह हुआ अपराध का खुलासा

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में सभी यात्री को सुरक्षित निकाल लिया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही गोंदिया और इतवारी से राहत ट्रेनों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया।

यह भी पढ़ें: वास्को-डी-गामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस पटरी से उतरी, गोवा में हादसा

इस दौरान सभी यात्रियों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था की गई। पटरी से उतरे डिब्बों को हटवाकर दुबारा ट्रेन को राजनांदगांव व इतवारी के लिए किया गया।
 










संबंधित समाचार